पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन समाप्त
चंडीगढ़, 30 सितंबर (हि.स.)। पंजाब में फसलों का मुआवजा तथा एमएसपी और कर्ज माफी के मुद्दे पर पिछले तीन दिन से चल रहा किसानों का रेल रोको आंदोलन शनिवार की शाम समाप्त हो गया। किसानों ने रेलवे ट्रैक व टोल प्लाजा खाली कर दिए हैं। अब प्रदेश में रविवार तक रेल यातायात सामान्य होने की उम्मीद है।
पंजाब के 19 किसान संगठन पिछले तीन दिनों से पंजाब में 21 स्थानों पर रेलवे ट्रैक पर कब्जा करके बैठे हुए थे। शुक्रवार को किसान संगठनों ने रेलवे ट्रैक के साथ-साथ टोल प्लाजा पर भी धरना शुरू कर दिया था। शनिवार को किसानों व मजदूरों के इस धरने में भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। शाम को किसानों का आंदोलन समाप्त होने के बाद उत्तर रेलवे के फिरोजपुर डिवीजन ने सबसे पहले ट्रेन संख्या 12412 अमृतसर- चंडीगढ़ को रवाना करने की घोषणा की है।
रेलवे की तरफ से जारी की गई जानकारी के अनुसार इस प्रोटेस्ट के कारण कुल 598 ट्रेनें प्रभावित हुईं। जिनमें से 376 ट्रेनों को रद्द किया गया। रेल रोको आंदोलन से 581 यात्री गाड़ियां और 17 माल गाड़ियां प्रभावित हुईं। शनिवार को किसान आंदोलन समाप्त होने के बाद रेलवे द्वारा जहां रेल की पटरियों की सुरक्षा जांच की जा रही है वहीं टोल प्लाजा से किसानों के हटने के बावजूद एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात करके वाहनों को निकाला जा रहा है। इस बीच किसान संगठनों ने ऐलान किया है कि वह जल्द ही अगली रणनीति का ऐलान करके इससे भी अधिक मजबूती के साथ आंदोलन करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/वीरेन्द्र

